Rohit Sharma on Hardik Bowling: T20 World Cup में हार्दिक पांड्या करेंगे गेंदबाजी? रोहित शर्मा ने दिया ये अपडेट
ABP News
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने कहा कि हार्दिक को गेंदबाजी शुरू करने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के दौरान किसी भी समय तैयार रहना चाहिए.
Rohit Sharma on Hardik Pandya: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हाल के मैचों में गेंदबाजी नहीं किए हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 और टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैचों में गेंद नहीं थामी. इस बीच, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को हार्दिक पांड्या को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि हार्दिक ने नेट में गेंदबाजी नहीं शुरू की है लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द बॉलिंग शुरू करेंगे और वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबलों में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.
बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म मैच में टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हार्दिक को गेंदबाजी शुरू करने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के दौरान किसी भी समय तैयार रहना चाहिए. रोहित ने कहा कि इस तरह के एक बड़े टूर्नामेंट में आप हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एक खिलाड़ी 100% फिट हो. उम्मीद है कि वह जल्द ही गेंदबाजी शुरू करेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. भारतीय टीम ने ये मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया.