![Rohit Sharma ने करोड़ों में बेची अपनी Lonavala वाली प्रॉपर्टी, जानिए उनके विला की कीमत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/01/860926-untitled.png)
Rohit Sharma ने करोड़ों में बेची अपनी Lonavala वाली प्रॉपर्टी, जानिए उनके विला की कीमत
Zee News
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लोनावला (Lonavala) में 6329 स्क्वायर फीट में फैली हुई अपनी प्रॉपर्टी को बेच दिया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपने करियर में खूब दौलत और शौहरत कमाई है. रोहित शर्मा का मुंबई के वर्ली में एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट है. रोहित का घर वर्ली में आहूजा अपार्टमेंट्स के 29वें फ्लोर पर है. इसके अलावा उनका लोनावला (Lonavala) में एक विला है. टीम इंडिया की के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लोनावला (Lonavala) में एक प्रॉपर्टी है, जो 6329 स्क्वायर फीट में फैली हुई है.इस प्रॉपटी की रजिस्ट्र्री एक जून 2021 को हुई है. जैपकी डॉट कॉम ने इस डील से जुड़े दस्तावेजों के हवाले से ये जानकारी दी है की रोहित ने 5.25 करोड़ रुपए की कीमत वाला अपना विला वीला सुषमा अशोक सराफ नाम की महिला को बेचा है.More Related News