
Rohit Sharma के फैंस के लिए बड़ी खबर! 'हिटमैन' पहली बार बनेंगे टेस्ट टीम के कप्तान?
Zee News
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहली बार भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) चोटिल हो गए हैं.
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अगले महीने अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) चोटिल हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज से पहले ये एक बड़ा झटका है. BCCI ने विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे की चोट पर एक मेडिकल अपडेट जारी किया गया है. BCCI ने एक बयान में कहा, 'कप्तान कोहली को कूल्हे में कुछ दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें तीन दिवसीय अभ्यास मैच से बाहर रहने की सलाह दी.' वहीं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे हैम्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. रहाणे को हैम्ट्रिंग में दिक्कत के चलते इंजेक्शन भी लेना पड़ा है. अगर ये दोनों खिलाड़ी अगले महीने तक ठीक नहीं हो पाए तो ये एक बड़ा झटका होगा. फैंस को उम्मीद होगी कि सीरीज से पहले ये दोनों खिलाड़ी ठीक हो जाएं क्योंकि ये खिलाड़ी अगर सीरीज से बाहर हुए तो ये एक बड़ा नुकसान होगा.More Related News