
Rohit Sharma की सफलता में Ravi Shastri का बड़ा हाथ, पहले ही कर दिया था ये वादा
Zee News
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर जबर्दस्त पारी खेल अपने आप को एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में साबित किया. इसका बहुत बड़ा श्रेय टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को भी जाता है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में जबर्दस्त प्रदर्शन कर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए मुकाबले में लगभग हर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. इसमें टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है. रोहित ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 83 रनों की जबर्दस्त पारी खेली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे और टी20 में एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. पिछले कुछ वक्त से उन्होंने टेस्ट क्रिकेटर के रूप में भी अपना एक नाम बनाया है. हालांकि टेस्ट में वो अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से उनको खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था. लेकिन लॉर्ड्स की इस जबर्दस्त पारी के बाद उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. रोहित ने ये साबित कर दिया कि टेस्ट में वो घर के अलावा विदेशों में भी शेर हैं.More Related News