
Rohini Court Blast केस में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस हिरासत में की खुदकुशी की कोशिश, AIIMS में चल रहा इलाज
ABP News
Rohini Court Blast: कटारिया को अपने पड़ोसी की जान लेने की मंशा से 09 दिसंबर को रोहिणी अदालत (Rohini Court) के अंदर एक टिफिन (tiffin box) में देशी बम कथित रूप से लगाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था.
Rohini Court Blast: दिल्ली की रोहिणी अदालत (Rohini Court) के अंदर विस्फोटक लगाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए डीआरडीओ के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक (Senior scientist of DRDO) ने पुलिस हिरासत (Police Custody) में शौचालय में हैंडवाश (Hand wash in washroom) निगलकर कथित रूप से खुदकुशी की कोशिश (attempted suicide) की. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उनके अनुसार, 74 वर्षीय आरोपी भरत भूषण कटारिया (Bharat Bhushan Kataria) का एम्स (AIIMS) में इलाज चल रहा है और उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है. वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं.
कटारिया को अपने पड़ोसी की जान लेने की मंशा से 09 दिसंबर को यहां रोहिणी अदालत (Rohini Court) के अंदर एक टिफिन (tiffin box) में देशी बम कथित रूप से लगाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. उनके पड़ोसी ने उनके विरूद्ध कई मामले दर्ज करा रखे थे और उस दिन वह अदालत परिसर में मौजूद था. आरोपी से शुक्रवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की विशेष शाखा ने पूछताछ की थी और उसी दिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार, तब से वह पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.