Rog Phone 5S: गेमिंग के दीवानों के लिए आ गया एक और नया फोन, 18GB रैम के साथ जानिए कितना पावरफुल हैं
ABP News
Rog Phone 5S And 5S Pro: डिवाइस को पावर देने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 65W तक ROG हाइपरचार्ज सपोर्ट के साथ आती है.
Rog Phone 5S, 5S Pro Features: आसुस ने भारत में बिल्कुल नए ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी ROG स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार किया है. इन्हें "भविष्य से हथियार" कहते हुए, कंपनी ने नए गेमिंग फोन लॉन्च किए, जिसमें दावा किया गया था कि यह सेगमेंट में सबसे फास्ट है. कैसे? नए ROG डिवाइस 3GHz चिपसेट, 18GB तक LPDDR5 रैम और साथ ही 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं.
डिस्प्लेदोनों फोन्स में 6.78-इंच सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ 20.4:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2448 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आते हैं. डिस्प्ले 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 360 Hz नेटिव टच-सैंपलिंग रेट का वादा करता है. शीर्ष पर एक कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस है और साथ ही एचडीआर 10 और एचडीआर 10+ का सपोर्ट भी है.