![Roche एंटीबॉडी कॉकटेल भारत में हुई लॉन्च, कीमत है 59,750 रुपए प्रति डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/f9a569e093c67fa097f3fd8cc5886f0c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Roche एंटीबॉडी कॉकटेल भारत में हुई लॉन्च, कीमत है 59,750 रुपए प्रति डोज
ABP News
भारत में रोश की एंटीबॉडी कॉकटेल को लॉन्च करने की घोषणा की गई है, जिसकी कीमत 59,750 रुपये प्रति डोज रखी गई है और मल्टी डोज पैक की कीमत 1,19,500 रुपए होगी.
दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने सोमवार को भारत में रोश की एंटीबॉडी कॉकटेल को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 59,750 रुपये प्रति डोज रखी गई है. ये कोविड मरीजों को गंभीर हालत होने पर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक एंटीबॉडी कॉकटेल का पहला बैच अब भारत में उपलब्ध है जबकि दूसरा बैच जून के बीच में आ जाएगा. सिप्ला और रोश ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कुल मिलाकर वो संभावित रूप से 2,00,000 रोगियों को लाभान्वित कर सकते हैं, क्योंकि भारत में उपलब्ध 1,00,000 पैक प्रत्येक दो रोगियों को दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि सिप्ला देश भर में अपनी मजबूत वितरण क्षमता का लाभ उठाकर इसका वितरण करेगी. एंटीबॉडी कॉकटेल बड़े और बच्चों में हल्के से मध्यम कोविड के लक्षण होने पर दी जा सकती है. रोश फार्मा इंडिया के प्रबंध निदेशक वोहरा ने बताया कि ये एंटीबॉडी उच्च जोखिम वाले रोगियों की स्थिति खराब होने से पहले, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु के जोखिम को 70 प्रतिशत तक कम में सहायक है.More Related News