Robbery in Agra: 19 किलो सोना लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से भिड़ंत, एनकाउंटर में दो ढेर
ABP News
आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां से 19 किलो सोना लूटकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया. इस दौरान दो लुटेरे एनकाउंटर में ढेर कर दिये गये.
आगरा: आगरा में शनिवार दोपहर को डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया. इसके मुताबिक, मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की भिड़ंत पुलिस से हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये बाद में उनकी स्थानीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस वारदात के तहत बदमाशों ने 19 किलो सोना और पांच लाख कैश लूटा था. आगरा के कमला नगर इलाके में इसे अंजाम दिया गया था. एडीजी ने इस मामले की जानकारी दी. एनकाउंटर में मारे गये दो बदमाशMore Related News