
Robbery: बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा बदमाश, लूट की वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
ABP News
Lucknow Robbery: लखनऊ (Lucknow) में बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) में घुसे बदमाश ने असलहे के बल पर लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस (Police) ने बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
Lucknow Jewelery Shop Robbery: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार की लाख कोशिशों का बावूजद लूट (Loot) और अपराध (Crime) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर इलाके का है. यहां बदमाश ने दिनदहाड़े असलहे के दम पर एक ज्वेलरी की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गया. गोमती नगर (Gomti Nagar) के खरगापुर इलाके में एक बुर्का (Burqa) पहने बदमाश ने ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) में घुसकर असलहे (Weapon) के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट और अपराध की घटनाएं पुलिस (Police) की लाख कोशिशों के बाद भी राजधानी लखनऊ में रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. बुर्का पहनकर आया बदमाश गोमती नगर के खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित गोल्डन हाउस ज्वेलर्स की दुकान पर बुर्का पहनकर एक बदमाश आया. बदमाश ने असलहे की दम पर ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू कर दी है.More Related News