
Roadies 5 विनर आशुतोष कौशिक को पुराने विवादों के चलते मिल पा रहे हैं रिश्ते, दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई इंटरनेट से कंटेट हटाने की याचिका
ABP News
रोडीज 5 विनर आशुतोष कौशिक पुराने विवादों के चलते शादी नहीं कर पा रहे हैं. उनके पास जो भी रिश्ते आते हैं, उनके विवादित वीडियो को देखने के लौट जाते हैं. इससे परेशान होकर वह दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं.
पॉपुलर टीवी सेलेब्स और 'रोडीज 5' विनर आशुतोष कौशिक ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि बीते वक्त में उनकी जितनी भी गलतियों के वीडियो, तस्वीरें और आर्टिकल हैं, उन्हें इंटरनेट से हटवाएं. उन्होंने अपने 'राइट टू बी फोरगोट्न'(आरटीबीएफ) के तहत ये याचिका दायर की है. आशुतोष कौशिक का कहना है कि इन कंटेंट के इंटरनेट पर होने से उनकी लाइफ और मेंटल हेल्थ पर परेशान करने वाला प्रभाव पड़ रहा है. आशतोष अपनी दो विवादित घटनाओं से जुड़े कंटेंट को हटाने की बात कर रहे हैं. पहली घटना 2009 में नशे में गाड़ी चलाने की घटना थी. दूसरी घटना 2013 की है जब वह मुंबई के एक रेस्तरां में एक बड़े विवाद में शामिल हुए थे.More Related News