Road safety world series: लगातार 4 छक्के के बाद 5वां भी मारने की सोच रहे थे युवराज सिंह, लेकिन...
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह चार गेंदों पर चार छक्के जड़कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया. युवराज ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में जांदेर दे ब्रूएन के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े.
टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह चार गेंदों पर चार छक्के जड़कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया. युवराज ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में जांदेर दे ब्रूएन के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े. उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए. युवराज की इस पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. युवराज के लगातार चार छक्के से फैन्स को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप की याद आ गई. इस वर्ल्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे. YUVI on 🔥 0,6️⃣,6️⃣,6️⃣,6️⃣,0 in the 18 over 💯✌️#RoadSafetyWorldSeries2021 #sachin #YuvrajSingh pic.twitter.com/28H1bsRcpM 17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले युवराज के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज यादगार बन गई है. मैच के बाद युवराज ने कहा कि ऐसा लगा रहा है कि मैं इंडिया के लिए फिर से खेल रहा हूं.India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.