
Road Safety World Series: फिर गरजा Yuvraj Singh का बल्ला, एक ही ओवर में जड़ दिए 4 छक्के
Zee News
रायपुर (Raipur) के मैदान पर बुधवार की शाम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series 2021) का पहला सेमीफाइनल इंडिया लेजेंड्स (India Legends) और वेस्टइंडीज लेजेंड्स (West Indies Legends) के बीच खेला गया. इस मुकाबले ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने प्रदर्शन से हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के महान खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का शानदार मैच खेला गया. Yuvraj is back 6,6,6,6 in a over इस मैच में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महज 20 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बना डाले. उन्होंने कैरेबियाई गेंदबाज महेंद्र नागामूटू (Mahendra Nagamootoo) के 19वें ओवर में गेंदों में 4 छक्के जड़ दिए. गौरतलब है कि युवी ने साल 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाया था. Yuvraj Singh keeping the SIXES coming. Some things never change! — Trollmama_ (@Trollmama3)More Related News