![Road Safety World Series: पापा Sachin Tendulkar की जीत पर बेटी Sara Tendulkar ने यूं मनाया जश्न](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/22/789439-sachin-sara.jpg)
Road Safety World Series: पापा Sachin Tendulkar की जीत पर बेटी Sara Tendulkar ने यूं मनाया जश्न
Zee News
रायपुर (Raipur) के मैदान पर बीते रविवार की शाम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series 2021) का फाइनल इंडिया लेजेंड्स (India Legends) और श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) के बीच खेला गया. इंडिया ने इस मैच में बाजी मारी जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर मैदान पर जश्न मनाने लगे.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में इंडिया लेजेंड्स (India Legends) और श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) के महान खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का फाइनल मैच खेला गया. WOW .... ECSTATIC... Over the Moon! रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series 2021) के फाइनल मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) 14 रन से मात दी और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इस मैच में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का जलवा देखने को मिला. Well played !More Related News