
Road Safety World Series: जीत के जश्न में Yuvraj Singh ने चोटिल पैर के साथ ही किया डांस, देखिए Viral Video
Zee News
Road Safety World Series: दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के बाद जश्न मनाया. युवी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने अपने शानदार खेल के दम पर शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने जमकर जश्न मनाया. इसी बीच दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में युवराज (Yuvraj Singh) चोटिल हुए पैर के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में युवराज ने लिखा, 'टूटा हुआ बाहुबली'. युवराज का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.' युवराज ने इस पूरे टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखाया. युवराज के बल्ले से इस टूर्नामेंट में कुल 194 रन बनाए. इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में 4 छक्के लगा पुरानी यादों को भी ताजा कर दिया.More Related News