![Road Safety World Series जीतने के बाद Yuvraj Singh ने बदला अपना Hairstyle](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/25/791531-yuvraj-singh-hairstyle.jpg)
Road Safety World Series जीतने के बाद Yuvraj Singh ने बदला अपना Hairstyle
Zee News
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंडिया लेजेंड्स (India Legends) की तरफ से खेलते हुए हाल में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) जीती है. इस खिताब जीत के बाद उन्होंने हकीम्स अलीम (Hakim's Aalim) सैलून को विजिट किया जहां अक्सर कई सेलेब्रिटीज अपने बाल कटवाते हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) न सिर्फ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी काफी मशहूर हैं. अब उन्होंने अपना लुक चेंज किया है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया हेयरस्टाइल शेयर किया है जिसमें सेलिब्रिटी हेयर ड्रेसर हकीम्स अलीम (Hakim's Aalim) नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को लाइक्स मिल रहे हैं साथ ही इस पोस्ट को काफी शेयर भी किया जा रहा है.More Related News