
Road Safety World Series: जल्द ही मैदान में दिखेंगे Sachin Tendulkar! इन चार शहरों में खेले जाएंगे रोड सेफ्टी सीरीज के मुकाबले
ABP News
Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस बार यह फरवरी के आखिरी हफ्ते में आयोजित हो सकती है.
Sachin Tendulkar will be in Action: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान में बल्ला थामे नजर आ सकते हैं. उनके साथ वीरेन्द्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में वापसी कर सकते हैं. दरअसल, एक रिपोर्ट में सामने आया है कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेली जाने वाला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज इसी साल फरवरी में शुरू हो सकती है.
सूत्र के हवाले से आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी और भारत में चार मैदानों पर इसके मैच खेले जाएंगे. सूत्र ने बताया, 'हम चार जगह पर इस टूर्नामेंट को आयोजित करना चाह रहे हैं. ये स्थान हैदराबाद, विशाखापट्टनम, लखनऊ और इंदौर हैं. लखनऊ में मैच 10 मार्च के बाद आयोजित हो सकेगा क्यूंकि तब तक वहां चुनाव संपन्न हो जाएंगे. फिलहाल हम फरवरी-मार्च में ही इसे आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं. हम इसे फरवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू कर फाइनल मुकाबले को मार्च के आखिरी सप्ताह तक संपन्न कराना चाहते हैं.'