![Road Accident in Gopalganj: इलाज कराने जा रहे चाचा-भतीजा को टैंकर ने कुचला, युवक की मौत, नाराज लोगों ने किया हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/5bc713948f6c0f455a9fb8c08ec51160_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Road Accident in Gopalganj: इलाज कराने जा रहे चाचा-भतीजा को टैंकर ने कुचला, युवक की मौत, नाराज लोगों ने किया हंगामा
ABP News
दीपक अपने बीमार चाचा अभय सिंह का इलाज कराने के लिए बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को कुचल दिया. इससे मौके पर ही मौत हो गई.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मंगलवार को टैंकर ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को कुचल दिया. हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना एनएच-27 पर बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के पास की है. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान देवापुर गांव निवासी अजय सिंह के 30 वर्षीय बेटे दीपक कुमार सिंह के रूप में की गई है.
चाचा को लेकर जा रहा था अस्पताल
More Related News