Road Accident: बेतिया में साइकिल सवार किशोर की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर घंटों किया हंगामा
ABP News
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच (GMCH) भेज दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामनगर भटवलिया के पास यह हादसा हुआ है.
बेतियाः जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती जगदीशपुर पथ पर रामनगर भटवलिया गांव के पास मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों एनएच-727 को जाम कर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही एसडीपीओ, एडीएम, बीडीओ और सीओ भी मौके पर पहुंचे. घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह लोगों को समझाया और जाम समाप्त कराया.
बताया जाता है कि साइकिल सवार किशोर गन्ना लदे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया. आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर वाले गन्ना ओवरलोड लेकर चलते हैं जिसके कारण आए दिन घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. अगर ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती तो हो सकता था कि आज यह घटना नहीं होती. इस तरह की लापरवाही को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए.