![Road Accident: बांका में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने किया सड़क जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/1f469b94f193cfc81113a95050994e2f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Road Accident: बांका में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने किया सड़क जाम
ABP News
महिला को कुचलने के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लकेर फरार हो गया. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर टेकनी हाट के समीप हादसा हुआ है. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया.
बांकाः रजौन थाना अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर टेकनी हाट के समीप सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना रविवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. महिला को कुचलने के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लकेर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीण और परिजनों ने मुख्य सड़क मार्ग को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. श्यामपुर-टेकनी गांव की रहने वाली बादो देवी (55 वर्ष) अपने गांव के बगल में स्थित मधाय गांव से सड़क के किनार-किनारे पैदल ही आ रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया. इसके बाद ट्रक का चालक तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भागलपुर की ओर चला गया. महिला के पति महेंद्र यादव की करीब 10 वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है. महिला का एक भी संतान नहीं है.More Related News