
RO Water: दिल्ली की जनता को RO का पानी सप्लाई करेगी दिल्ली सरकार, 363 एमएलडी क्षमता के आरओ प्लांट लगाने की योजना
ABP News
RO Water: पहले चरण में 363 मिलियन लीटर प्रति दिन की कुल क्षमता वाले RO प्लांट चिन्हित इलाकों में लगाए जाएंगे. जहां अधिक भूजल उपलब्ध है. इन आरओ प्लांट में पानी की आपूर्ति जमीन से पानी निकालकर की जाएगी.
RO Wate Plants: दिल्ली में हर घर नल से पीने का पानी पहुंचाने की योजना के तहत अब दिल्ली सरकार RO प्लांट यानी रिवर्स ऑस्मोसिस संयंत्र लगाने की योजना बना रही है. इस योजना को दिल्ली के उन इलाकों में लागू किया जाएगा, जहां ग्राउंड वाटर का स्तर ज्यादा है लेकिन खारेपन और टीडीएस (टोटल डिजॉल्वड सॉलिड) के कारण इस्तेमाल करने लायक नहीं है. गुरुवार को दिल्ली के जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ मीटिंग में इस परियोजना की तैयारियों का जायजा लिया. दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक साधारण आरओ सिस्टम में प्यूरिफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान बहुत सारा पानी बर्बाद हो जाता है लेकिन दिल्ली सरकार आधुनिक तकनीक से बने आरओ प्लांट का उपयोग करेगी, जिसकी जल रिकवरी दर 80 फीसदी होगी. दिल्ली सरकार ने इस योजना को एक साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
जानकारी के मुताबिक योजना के पहले चरण में 363 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) की कुल क्षमता वाले आरओ प्लांट चिन्हित इलाकों में लगाए जाएंगे. जहां अधिक भूजल उपलब्ध है. इन आरओ प्लांट में पानी की आपूर्ति जमीन से पानी निकालकर की जाएगी. जिसके बाद घरों में साफ पानी पहुंचाया जाएगा. दिल्ली सरकार का कहना है कि इन आरओ प्लांट्स को केवल उन इलाकों में बनाया जाएगा, जहां भूमिगत जल का स्तर अधिक है, लेकिन पानी की खराब गुणवत्ता के कारण उसे इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता. जैसे दिल्ली के नजफगढ़ में पानी 2-3 मीटर की गहराई पर ही उपलब्ध है लेकिन खारेपन की वजह से इस पानी का उपयोग नहीं किया जा सकता. इस परियोजना के पहले चरण में ओखला, द्वारका, नीलोठी-नांगलोई, चिल्ला और नजफगढ़ इलाकों को चिन्हित किया गया है.