![RLD Protest: राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- वोट के दम देंगे जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/2d4f7223cb78baaa5680e725233ee347_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
RLD Protest: राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- वोट के दम देंगे जवाब
ABP News
Shamli RLD Protest: शामली (Shamli) जिले की कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) ने 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. रालोद नेताओं ने कहा कि सरकार को वोट (Vote) के दम पर जवाब देंगे.
Shamli RLD Protest: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया. धरने के दौरान रालोद नेताओ ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर जमकर हल्ला बोला. रालोद नेताओं ने केंद्र सरकार की तरफ से गन्ने (Sugarcane) के रेट में 5 रुपये की बढ़ोतरी करने पर नाखुशी जताई और यूपी सरकार से गन्ने का रेट बढ़ाए जाने की मांग की. धरने के दौरान रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में सरकार को वोट के दम पर जवाब देने की बात कही. वोट के जरिए जवाब देने की कही बातशामली जिले की कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय लोक दल ने 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया है. धरने के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के दिग्गज नेता मौके पर पहुंचे. नेताओं ने भाषण देते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला और बीजेपी सरकार को वोट के जरिए जवाब देने की बात कही है. आरएलडी नेताओं ने 14 दिन में गन्ने का भुगतान की बात को झूठा बताया.More Related News