RLD in Agra: न्याय यात्रा के समापन में नहीं पहुंचे आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी, दलितों के समर्थन में बुलंद हुई आवाज
ABP News
RLD Nyay Yatra in Agra: आगरा में आरएलडी की न्याय यात्रा खत्म हो गई, इस दौरान एससी-एसटी मोर्चा के अध्यक्ष प्रशांत कनौजिया ने दलितों के समर्थन को लेकर कई बातें कहीं.
RLD Nyay Yatra in Agra: जब से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी बने हैं, पार्टी का कलेवर बदला हुआ नजर आ रहा है. अब आरएलडी जाटों तक ही सीमित नहीं है. जाटों के साथ दलितों को जोड़ने की मुहिम भी लगातार जारी है. इसी को SC-ST मोर्चा के अध्यक्ष प्रशांत कनौजिया के नेतृत्व में आज न्याय यात्रा का आगरा के अकोला में समापन हुआ. हालांकि, इस कार्यक्रम का समापन जयंत चौधरी को करना था लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से बिना उनके ही कार्यक्रम का समापन हुआ.
आरएलडी सर्वसमाज की पार्टी
More Related News