RJD Ruckus: तेज प्रताप ने तेजस्वी को बताया 'प्रवासी सलाहकार', JDU नेता ने कहा- हम बोलते थे तो लगती थी मिर्ची
ABP News
नीरज कुमार ने कहा, ' राजनीति में जमीर महत्वपूर्ण होता है, आत्मसम्मान महत्वपूर्ण होता है. जगदानंद सिंह की ऐसी दुर्दशा देखी नहीं जा रही है. पद के लिए अपने स्वाभिमान से समझौता किया. '
पटना: हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव अपने करीबी आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से मुक्त किए जाने से काफी नाराज हैं. इस पूरे प्रकरण पर उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. आकाश के लिए जहां उन्होंने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी संविधान का पाठ पढ़ाया है. वहीं, अपने छोटे भाई जिसके लिए वो हमेशा जान दे देने की बात कहते हैं, अपना अर्जुन बताते हैं को प्रवासी सलाहकार बता दिया है. दरअसल, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बुधवार को कई दिनों बाद बिहार की राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने पार्टी के संबंध में बड़ा फैसला किया. उन्होंने पार्टी के युवा विंग की जिम्मेदारी गगन कुमार को सौंप दी. इससे पहले युवा विंग के अध्यक्ष आकाश यादव थे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे.More Related News