RJD Ruckus: तेज प्रताप के 'बगावती' सुर पर तेजस्वी ने साधी चुप्पी, सवाल पूछने पर कहा- जानकारी नहीं है
ABP News
नीरज कुमार ने तेजस्वी को चुनौती देते हुए कहा, ' अगर आप नैतिक राजनीति करते हैं तो इस बात की सार्वजनिक घोषणा करिए की जो आरजेडी और तेजस्वी यादव के समर्थन में हैं, वो लालटेन लगाएंगे.'
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap adav) के बीच इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. दोनों के बीच आरजेडी (RJD) की कमान को लेकर खींचतान जारी है. एक तरफ जहां तेजस्वी सधे हुए कदमों से आगे बढ़ रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप बगावत पर उतर आए हैं. वे आएदिन ऐसे बयान देते हैं, ऐसी हरकत करते हैं, जिसपर विवाद शुरू हो जाता है. इसी क्रम में उन्होंने कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपनी पार्टी आरजेडी का साथ नहीं देकर कांग्रेस (Congress) का साथ देने का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि वे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अतिरिक्त कुमार (Atirikt Kumar) का समर्थन करेंगे.
तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली