
RJD Ruckus: आरजेडी में जारी 'खटपट' पर सुशील मोदी ने कसा तंज, कहा- लालू यादव की राह पर चल रहे दोनों बेटे
ABP News
आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज तेज प्रताप यादव आर-पार के मूड में हैं. वो एक के बाद एक ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे मौजूदा स्थिति और तनावपूर्ण होती जा रही है.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी आरजेडी में जारी अंतर्कलह पर सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने निशाना साधा है. राज्यसभा सांसद ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, " लालू प्रसाद ने सार्वजनिक जीवन में कभी मर्यादा-अनुशासन का पालन नहीं किया, इसलिए आज उनकी पार्टी और परिवार में मर्यादाएं टूट रही हैं. बेटे उन्हीं की राह पर हैं. पहले पार्टी के सीनियर नेताओं के रहते राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना कर और अब बड़े बेटे को महत्व न देकर क्या लालू प्रसाद ने किसी स्थापित मर्यादा का पालन किया?" तेज प्रताप को कर रहे किनाराMore Related News