
RJD MLC का अटपटा बयान, वैक्सीन पर PM मोदी की तस्वीर होने की वजह से टीका नहीं लगवा रहे लोग
ABP News
आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने लोगों से अपील भी की है कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन सभी के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में स्थानीय टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं.
जहानाबाद: देश भर में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम जारी है. बिहार में भी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. लेकिन कई लोग हैं, जो टीका लेने को तैयार नहीं है. इधर, लोगों के टीका ना लेने के संबंध में आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने अटपटा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होने की वजह से लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नाकामियों से लोग इस कदर नाराज हैं कि वे नरेंद्र मोदी की तस्वीर देखते ही भड़क जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि जल्द ही वैक्सीन से नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाई जाए ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लगवा सकें.More Related News