
RJD MLA चेतन आनंद अपनी सैलरी से करेंगे जनसेवा, कहा- कोरोना काल में मम्मी से ले लूंगा पॉकेट मनी
ABP News
आरजेडी विधायक ने कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस समय लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरी है. सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए जीवन-यापन करना मजबूरी नहीं, बल्कि जरूरी है.
शिवहर: बिहार के शिवहर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने अपनी सैलरी से कोरोना काल में क्षेत्र की जनता की सेवा करने का एलान किया है. शनिवार को आरजेडी के युवा विधायक ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते वे अपनी सैलरी का उपयोग संक्रमण के रोकथाम और आमजन के बचाव के लिए मास्क, दवा और सैनिटाइजर समेत अन्य जरूरी सामान खरीदने में करेंगे. खुद के खर्च के संबंध में उन्होंने कहा कि फिलहाल वे अपना पॉकेट खर्च मां लवली आनंद के दिए गए पैसों से कर लेंगे. लोगों को सतर्क रहने की जरूरतMore Related News