
RJD Clash: लालू परिवार में मचे घमासान पर BJP के मंत्री ने ली चुटकी, कहा- अब लोटा-ग्लास का बंटवारा होगा
ABP News
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आरजेडी पारिवारिक पार्टी है जबकि बीजेपी देश समेत विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी सदस्यता ग्रहण कराने के लिए बुलाने नहीं जाती बल्कि लोग खुद मोबाइल से जुड़ जाते हैं.
मोतिहारी: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में मचे घमासान पर बीजेपी के मंत्री और मोतिहारी से विधायक प्रमोद कुमार चुटकी ली है. वह मोतिहारी शहर में बीते रविवार को एक निजी कार्यक्रम के लिए के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. प्रमोद कुमार ने कहा कि आरजेडी पारिवारिक पार्टी है जबकि बीजेपी (BJP) देश समेत विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बराबरी का बंटवारा कर देना चाहिए, नहीं तो कोर्ट से बंटवारा होगा. इतना ही नहीं बल्कि लालू परिवार (Lalu Family) में अब थाली, लोटा और ग्लास का बंटवारा होगा. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि जगदानंद बाबू को नमन है कि कैसे इस उम्र में आरजेडी में रहकर वह झेलते हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की तारीफ भी की. प्रमोद कुमार ने कहा कि बीजेपी किसी को सदस्यता ग्रहण कराने के लिए बुलाने नहीं जाती है. बल्कि जिसे सदस्यता ग्रहण करना होता वह बस मोबाइल से ही सदस्यता ग्रहण कर लेता है. क्योंकि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सबका साथ सबका विकास सोचकर काम कर रहे हैं ऐसे में लोग खुद ही सहजता से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हैं.More Related News