
RJD में ‘तहलका’ मचाने के बाद अब टीवी पर दिखेंगे तेज प्रताप यादव, कपिल शर्मा शो से आया बुलावा
ABP News
The Kapil Sharma Show: आरजेडी विधायक तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें कपिल शर्मा के शो से बुलावा आया है. हालांकि, कब जाएंगे के सवाल पर कहा कि जब टिकट आ जाएगा तब जाएंगे.
पटना: बीते कई दिनों से आरजेडी (RJD) में घमासान मचा है. हालांकि धीरे-धीरे अब जब शांत हो रहा है तो इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि तेज प्रताप यादव सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर आने वाले कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में जाएंगे. तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें कपिल शर्मा के शो से बुलावा आया है. हालांकि, कब जाएंगे के सवाल पर कहा कि जब टिकट आ जाएगा तब जाएंगे. आरजेडी में जारी सियासी उठापटक के बीच शनिवार को लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद वे सीधे अपने पिता के केबिन में जाकर बैठ गए. वहीं, तेज प्रताप के साथ पार्टी एमएलसी समेत अन्य नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने केबिन में बैठकर बातचीत की. इधर, जगदानंद सिंह भी पार्टी कार्यालय में ही मौजूद थे.More Related News