
RJD में जारी 'पोस्टर पॉलिटिक्स' पर JDU नेता का तंज, कहा- ये जनसेवा नहीं, मेवा की है लड़ाई
ABP News
RJD Poster War: निखिल मंडल ने चुटकी लेते हुए कहा, ' तेज प्रताप भी पूर्व में मंत्री रहे हैं. विधायक हैं. वो जाते हैं, तो पार्टी ऑफिस में उनका स्वागत भी नहीं होता है. वो कलाकार प्रवृत्ति के आदमी हैं.'
पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को पार्टी के छात्र विंग की बैठक बुलाई गई थी. प्रकोष्ठ अध्यक्ष आकाश यादव की अध्यक्षता में आहूत बैठक को हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने संबोधित किया था. बैठक के बाद से आरजेडी में कथित तौर पर अंतर्कलह शुरू हो गया है. कलह की वजह है युवा विंग की बैठक की पोस्टर और बैठक के दौरान दिया गया तेजप्रताप यादव का भाषण. इन दोनों की वजह से विवाद शुरू हो गया है. वहीं, इस विवाद पर सत्ता पक्ष के नेता चुटकी ले रहे हैं. साफ तौर पर लड़ाई आ रही नजरMore Related News