
RJD ने CM नीतीश पर लगाया आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने बिहार में साम्प्रदायिक शक्तियों को दिया बढ़ावा
ABP News
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी हर मुद्दे में धर्म की बातें करती है, ताकि उस आधार पर लोगों को बांटा जा सके. नीतीश कुमार ने बिहार में साम्प्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा देने का काम किया है.
पटना: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नई नीति भले ही बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में लागू की गई है. लेकिन योगी सरकार के इस बड़े फैसले की तपिश बिहार की राजनीति तक पहुंच रही है. सूबे के नेता नई नीति पर अपनी-अपनी प्रक्रिया दे रहे हैं. वहीं, बिहार एनडीए के नेता कानून को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कह दिया था कि वे फिलहाल ऐसे किसी कानून को लागू करने के पक्ष में नहीं है. दूसरे राज्यों को अधिकार है वो अपने ढंग से फैसले ले. लेकिन यहां हम अपने तरीके और सोच के अनुसार फैसले लेंगे. केवल कानून बना देने से जनसंख्या नियंत्रण नहीं हो सकता. इसके लिए जागरूकता आवश्यक है. आरजेडी ने मुख्यमंत्री पर लगाया आरोपMore Related News