
RJD ने जिस अधिकारी का ऑडियो वायरल किया था आज उसे ही मतगणना में लगाया गया, चुनाव आयोग पहुंचा मामला
ABP News
आरजेडी के मुताबिक वायरल ऑडियो बिरौल प्रखंड के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार कापर और पीडीएस डीलर के बीच की है. भ्रष्ट आचरण को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यभार से अविलंब मुक्त करने की मांग की है.
पटनाः कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव से पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक ऑडियो जारी किया था. वायरल हुए उस ऑडियो में कुशेश्वर स्थान (Kusheshwar Asthan) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिरौल प्रखंड के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार कापर एक पीडीएस डीलर को फोन पर सत्ताधारी दल जेडीयू (JDU) के प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन करने और उन्हें किसी भी प्रकार की लोकतांत्रिक गतिविधि में भाग नहीं लेने तथा उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन करने की धमकी दे रहे थे. इन सबके बावजूद संजीव कुमार कापर को कुशेश्वर स्थान विधानसभा उपचुनाव के मतगणना कार्य का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है जिसको लेकर आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
मनोज कुमार झा ने पत्र में इन सबके बारे में जिक्र करते हुए कहा है कि अधिकारी संजीव कुमार कापर को इसलिए मतगणना कार्या का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है ताकि मतगणना में धांधली और गड़बड़ी कराई जा सके. ऐसे अधिकारी से कोई भी निष्पक्ष चुनाव की कल्पना नहीं कर सकता. राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव आयोग को सबूत के साथ इसको लेकर पत्र लिखा है. वहीं, इस अधिकारी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने और भ्रष्ट आचरण को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यभार से अविलंब मुक्त करने की मांग की है.