
RJD के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भड़के सुशील मोदी, 'लालू यादव ने सारे अनुशासन खुद तोड़े, दूसरों को क्या सिखाएंगे'
ABP News
सुशील मोदी ने कहा कि लालू ने कभी कोई अनुशासन नहीं माना, केवल लाठी में तेल पिलाना सिखाया. लालू-राबड़ी शासन में आईएएस अफसरों को अपमानित कर मनोबल गिराया जाता था.
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) कभी भी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) या उनके शासनकाल पर बोलने का मौका नहीं छोड़ते हैं. आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया और लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को लेकर सवाल उठाया.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के राज में विधानसभा के भीतर नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहते उनकी बांह मरोड़ कर कागज छीनने की कोशिश हुई थी. उस समय वह वक्त था जब विपक्ष को बोलने तक का मौका नहीं दिया जाता था. उन्होंने कहा कि उस दौर में शोरूम से नई गाड़ियां उठा ली जाती थीं. बाजार उनकी पार्टी के गुंडों के डर से शाम होते बंद हो जाते थे.