RJD के प्रदेश अध्यक्ष पर बरसे तेज प्रताप यादव, बोले- 'इन जैसे लोगों' की वजह से ही लालू बीमार
NDTV India
कार में अपनी सीट पर बैठने से पहले तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘‘मैं हसनपुर सीट से माननीय विधायक हूं और पार्टी कार्यालय पहुंचा तो मेरा स्वागत तो छोड़िए, प्रदेश अध्यक्ष मुझसे मिलने तक नहीं आते हैं.’’एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि उन्हें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे के समय में कभी भी इस तरह के अनुभव का सामना नहीं करना पड़ा. बाद में सिंह ने कहा, ‘‘कोई समस्या नहीं है. मैं उनसे (तेजप्रताप यादव) बात करूंगा.’’
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष और पुराने वफादार जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. बीर चंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंचे तेज प्रताप, सिंह के कमरे में गये और उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को समय लेकर उनसे मिलने को कहा जाता है. क्या यह एक लोकतांत्रिक पार्टी का कार्य है.'' सिंह उस समय वहां मौजूद नहीं थे.More Related News