![RJD की सिल्वर जुबली पर तेजस्वी यादव बोले- लालू एक विचार, जंगलराज विपक्ष का प्रोपेगैंडा](https://c.ndtvimg.com/2020-11/8k1mc4vg_tejaswi-yadav_625x300_09_November_20.jpg)
RJD की सिल्वर जुबली पर तेजस्वी यादव बोले- लालू एक विचार, जंगलराज विपक्ष का प्रोपेगैंडा
NDTV India
लालू यादव ने 2014 में कहा था कि वक्त है देश टूटेगा या एक रहेगा तय कर लीजिए, लेकिन उनका मजाक उड़ाया गया. आज देश को बेचने का काम किया जा रहा है. वे लोग कहते हैं कि हम देश नहीं मिटने देंगे. आज क्या किया ऐसे लोगों ने.
आरजेडी की सिल्वर जुबली पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव एक विचार हैं. वे जहां रहे, बिहार के लिए चिंतित रहे. जंगलराज विपक्ष का प्रोपेगैंडा है. झूठे विकास का चोला पहनकर ये लोग जंगलराज-जंगलराज चिल्लाते हैं. बिहार में युवा परेशान है. कोई विकास नहीं हुआ, बिना घूस के काम नहीं होता. जब तक सामाजिक न्याय नहीं होगा, नफरत और भेदभाव नहीं हटेगा, तब तक विकास नहीं होगा.More Related News