
Riyan Parag ने उतारी MS Dhoni की नकल, जीता फैंस का दिल, देखें Viral Video
Zee News
राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी की नकल उतारते दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. भारत को आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले इस कप्तान का हर कोई सम्मान करता है. भारतीय टीम का ये दिग्गज 7 जुलाई को 40 साल का हो गया, दुनिया भर से धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिली. इसी बीच भारत के युवा खिलाड़ी ने धोनी के सम्मान में कुछ ऐसा किया, जिससे उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने धोनी (MS Dhoni) के लिए एक खास वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में पराग, धोनी की नकल उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के उस यादगार छक्के की नकल उतारी, जिसे लगाकर धोनी ने भारत को विश्व विजेता बनाया था. — Riyan Parag (@ParagRiyan)More Related News