
Ritesh Pandey Song: क्या आपने भी सुना Jeetendra के 'हम तो तेरे आशिकी हैं' का भोजपुरी वर्जन? रितेश पांडे के गाने ने रिलीज होते मचाया धमाल
ABP News
Ritesh Pandey New Song: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का हाल ही में हम तो तेरे आशिक हैं (Hum To Tere Aashiq Hain) सॉन्ग रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग (Song) को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Jeetendra Popular Song Hum To Tere Aashiq Hain Bhojpuri Version: रितेश पांडे (Ritesh Pandey) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके हैं. अक्सर अपने सॉन्ग से फैंस का खूब एंटरटेन करते हैं और सुर्खियां बटोरते हैं. एक बार फिर से यू-ट्यूब पर रितेश पांडे के नए सॉन्ग ने धमाल मचा रखा है. इस गाने के बोल हैं हम तो तेरे आशिक हैं. सबसे पहले ये सॉन्ग जितेंद्र पर फिल्माया गया था. ऑरिजनल को लोगों ने खूब पसंद किया था अब भोजपुरी वर्जन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
'हम तो तेरे आशिक हैं' के भोजपुरी वर्जन (Hum To Tere Aashiq Hain Bhojpuri Version) को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. चैनल का नाम सारेगामा हम भोजपुरी चैनल है. इस गाने को रितेश पांडे ने अपनी आवाज के जादू से सजाया भी है और म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दे रहे हैं. इस सॉन्ग में रितेश पांडे के संग एक्ट्रेस श्वेता महारा नजर आ रही हैं. सॉन्ग में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.