![Ritesh से अलग होने के बाद Rakhi Sawant खुद को खुश रखने की कर रही हैं कोशिश, जाएंगी Afsana Khan की शादी में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/afb2b8d102475b7276064e03528a2e94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ritesh से अलग होने के बाद Rakhi Sawant खुद को खुश रखने की कर रही हैं कोशिश, जाएंगी Afsana Khan की शादी में
ABP News
Rakhi Sawant: बिग बॉस (Bigg Boss) से आने के बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) की पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल चल रही है. उन्होंने अपने पति रितेश (Ritesh) से अलग होने का फैसला ले लिया है.
Afsana Khan Wedding: बिग बॉस (Bigg Boss) से बाहर आने के बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) मुश्किल समय से गुजर रही हैं. पति रितेश से अलग होने के बाद वह टूट गई हैं. राखी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने और रितेश (Ritesh) के अलग होने की जानकारी दी थी. अब इस मुश्किल समय से खुद को निकालने और खुश रखने में राखी लगी हुई हैं. राखी की पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ चल रहा है मगर वह इसका अपनी बिग बॉस 15 की दोस्त अफसाना खान (Afsana Khan) की शादी पर प्रभाव नहीं पड़ने दे रही हैं. वह बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट के साथ शादी में शामिल होने वाली हैं. जहां राखी सभी के साथ मस्ती और डांस करने वाली हैं.
बिग बॉस कंटेस्टेंट और सिंगर अफसाना खान शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. राखी जिम जाने या आते समय अक्सर मीडिया से बातचीत करती हैं. उन्होंने अफसाना की शादी के बारे में बातचीत की. राखी ने बताया कि उन्होंने अफसाना की शादी के लिए कॉस्ट्यूम भी ले लिए हैं. वह हल्दी, मेहंदी और शादी सभी के लिए ड्रेसेस ले चुकी हैं.