![Rita Bahuguna Joshi: रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले पूर्व बीएसपी नेता भाजपा में शामिल, बढ़ा बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/976545d43612fbc7733ea8577145127b_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rita Bahuguna Joshi: रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले पूर्व बीएसपी नेता भाजपा में शामिल, बढ़ा बवाल
ABP News
Rita Bahuguna Joshi: बीजेपी में पूर्व बीएसपी विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के शामिल होने के बाद पार्टी के भीतर विरोध के सुर उठ रहे हैं. बबलू वही नेता है, जिसने रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाया था.
Rita Bahuguna Joshi: राजनीति में सियासी लोग इस कोशिश में रहते हैं कि, कैसे चुनाव को जीता जाए. फिर चाहे बाहुबलियों का ही साथ क्यों ना लेना पड़े. सियासत में शुचिता की बात तो सब करते हैं पर जब बात चुनाव की आती है तो शायद दाग अच्छे हो जाते हैं. आज लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बसपा के कई प्रमुख नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसमें बसपा के बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू भी शामिल रहे, जिन पर 2009 में उस वक्त कांग्रेस की तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप लगा था. इतना ही नहीं दयाशंकर सिंह के परिवार को अपशब्द कहने के मामले में भी बबलू पर आरोप लगे थे. लेकिन आज जितेंद्र सिंह बबलू को बीजेपी ने अपनी पार्टी का मेंबर बनाया है. इसे लेकर ना केवल बीजेपी में ही बगावत के सुर फूट रहे हैं बल्कि विपक्षी दलों को भी बैठे बिठाए बीजेपी को घेरने का एक मौका मिल गया है. रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले पूर्व बीएसपी नेता बीजेपी में शामिलMore Related News