![Rising Inflation Worry : बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुये HDFC के चेयरमैन Deepak Parekh बोले, सस्ता कर्ज सदा के लिये नहीं रह सकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/7143b707625b86ac56a139703b149fd9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rising Inflation Worry : बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुये HDFC के चेयरमैन Deepak Parekh बोले, सस्ता कर्ज सदा के लिये नहीं रह सकता
ABP News
High Energy Prices: HDFC के चेयरमैन Deepak Parekh ने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर महंगाई पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इससे महंगाई बढ़ी तो Monetary Policy में बदलाव करना पड़ सकता.
Inflation Worry : Housing Finance कंपनी HDFC के चेयरमैन दीपक पारिख ( Deepak Parekh ) ने कच्चे तेल ( Energy Prices) की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर महंगाई ( Inflation) को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सस्ता होमलोन ( Cheap Home Loan) सदा के लिये नहीं रह सकता. ईंधन की कीमतें ऐसी ही बढ़ती रही तो महंगाई बढ़ेगी जिससे आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी ( Monetary Policy) में बदलाव करना पड़ सकता है. सकेत साफ है महंगाई बढ़ी तो ब्याज दरें महंगी हो सकती है यानि होमलोन महंगा हो सकता है.
नहीं है भारत में हाउसिंग Bubble
More Related News