Rishabh Pant vs Sanju Samson: 'मैच विनर हैं ऋषभ पंत...,' कप्तान शिखर धवन ने किया बचाव, बोले- संजू सैमसन को करना होगा इंतजार
AajTak
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले. मगर इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सिर्फ एक ही बार मौका दिया गया. जबकि खराब प्रदर्शन के बावजूद ऋषभ पंत को सभी मैच खिलाए गए. इसकी जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच कप्तान शिखर धवन ने अब पंत का बचाव किया है....
Rishabh Pant vs Sanju Samson: न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज जीती, लेकिन उसके बाद वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज में शिखर धवन ने कप्तानी संभाली थी. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले.
मगर इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सिर्फ एक ही बार मौका दिया गया. उन्हें सिर्फ एक वनडे मैच में खिलाकर ही बाहर कर दिया. इस मैच में संजू ने 36 रन बनाए थे. जबकि बतौर उपकप्तान दौरे पर गए ऋषभ पंत को सभी मैचों में खिलाया गया. जबकि पंत की फॉर्म बेहद खराब रही.
संजू को अभी औऱ इंतजार करना पड़ेगा
पहला वनडे मैच ऑकलैंड में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद बाकी दो वनडे मैच शुरू तो हुए, लेकिन बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल सका और उन्हें रद्द करना पड़ा. ऐसे में न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. सीरीज खत्म होने के साथ ही एक बार फिर संजू के फैन भड़क गए हैं. ज्यादातर दिग्गज भी संजू का सपोर्ट कर रहे हैं.
जबकि बतौर वनडे कप्तान न्यूजीलैंड दौरे पर गए शिखर धवन का ऐसा मानना नहीं है. उन्होंने तीसरे वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंत ने इंग्लैंड में खेले गए पिछले मैच में शतक लगाया था. वह मैच विनर खिलाड़ी है. उसे बैक करना जरूरी है. जबकि संजू सैमसन अपनी जगह हैं. उन्हें अच्छा प्रदर्शन के बावजूद इंतजार करना पड़ेगा.
'एनालिसिस करके ही फैसले लिए जाते हैं'
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.