Rishabh Pant IPL 2022: नो-बॉल को लेकर अंपायर पर फायर हुए ऋषभ पंत, बल्लेबाजों को वापस बुलाया
AajTak
इंडियन प्रीमियर प्रीमियर (IPL) के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच जमकर ड्रामा हुआ. आखिरी ओवर में नो-बॉल को लेकर यह पूरा विवाद हुआ.
इंडियन प्रीमियर प्रीमियर (IPL) में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनोंं से मात दी. वैसे यह मुकाबला राजस्थान की जीत से ज्यादा हाईवोल्टेज ड्रामे को लेकर सुर्खियों में है. यह पूरा ड्रामा आखिरी ओवर में एक नो-बॉल नहीं देने को लेकर हुआ.
दरअसल, आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 6 गेंद पर 36 रन बनाने थे. रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर दिल्ली की उम्मीदें जगा दीं. खास बात यह रही कि गेंदबाज ओबेड मैककॉय की तीसरी गेंद फुल टॉस थी, जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नो-बॉल देने की मांग की. हालांकि मैदानी अंपायर ने नो-बॉल नहीं दिया.
गुस्से से आगबबूला हुए पंत
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी बार-बार टीवी अंपायर से नो-बॉल के लिए थर्ड अंपायर से चेक कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन नियमानुसार मैदानी अंपायर फैसला नहीं बदल सकते थे. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने दोनों बल्लेबाजों रोवमैन पॉवेल और कुलदीपर यादव को मैदान से बाहर बुलाने का इशारा कर दिया. राजस्थान के गेंदबाजी कोच शेन वॉटसन ने भी पंत के पास जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की. पंत को जोस बटलर ने काफी समझाया जिसके बाद वह मान गए.
मैदान में पहुंच गए दिल्ली के कोच
इसी बीच दिल्ली के बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे मैदान में घुसकर अंपायर से बहस करने लगे, जिसने माहौल को और संगीन बना दिया. आमरे नो-बॉल के फैसले को लेकर बहस करते रहे, लेकिन इसके बाद भी अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद नहीं मांगी और आमरे को मैदान से बाहर जाने के लिए कह दिया. आमरे मैदान के बाहर चले गए जिसके बाद मैच फिर से शुरू हो पाया. मैच फिर से शुरू होने के बाद पॉवेल की लय बिगड़ चुकी थी और वह बाकी तीन गेंदों पर 18 रन नहीं बना सके.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...