![Rishabh Pant Captaincy: कप्तानी में Rishabh Pant का धमाल, 9 वर्षों के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के सर्वश्रेष्ठ कप्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/b5eb5596adf30fe7eef0cc3a7883f6dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rishabh Pant Captaincy: कप्तानी में Rishabh Pant का धमाल, 9 वर्षों के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के सर्वश्रेष्ठ कप्तान
ABP News
Rishabh Pant: 2012 के बाद से दिल्ली कैपिटल्स ने लीग में पहली बार 10 मैच जीते हैं, इससे पहले उसने IPL 2012 में 11 और IPL 2009 में 10 मैच जीते थे.
Delhi Capitals Captain Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL) के फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद आईपीएल 2021 के लिए ऋषभ पंत (Rishbah Pant) को कमान सौंपी गई. बल्ले से धमाल मचाने वाले पंत से डीसी के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वो कप्तानी में भी अपना जौहर दिखाएं.
आईपीएल 2021 में दिल्ली का पहला मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. इस मैच में पंत ने अपने शानदार कप्तानी का नमुना दिखाया और आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक को हराकर दिल्ली के अभियान शुरुआत की. दिल्ली को अपने अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके बाद कप्तान पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर हैट्रिक जीत दर्ज की.