
Rishabh Pant से रिलेशनशिप के चर्चे के एक साल बाद Urvashi Rautela बोलीं, 'किसी क्रिकेटर को नहीं जानतीं'
Zee News
क्रिकेट के अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. साल 2019 में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को जुहू के एस्टेला होटल में लेट नाइट डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के रिलेशनशिप के चर्चे काफी उड़े थे, लेकिन इन दोनों सेलिब्रिटीज में से किसी ने कभी भी इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की. अब उर्वशी ने एक बड़ा खुलासा किया है. हाल में ही जब उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से किसी फैन ने इंस्टाग्राम पर पूछा, 'आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है.' इसे जवाब में उन्होंने लिखा, मैं क्रिकेट बिलकुल नहीं देखती, इसलिए मैं किसी क्रिकेचर को नहीं जानती. साथ ही उन्होंने ये भी कहा, 'मैं दिल में सचिन सर और विराट सर के लिए काफी सम्मान है.'More Related News