
Rishabh Pant से इन खिलाड़ियों को है खतरा, MS Dhoni की तरह कई विकेटकीपरों के करियर का कर सकते हैं अंत
Zee News
रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने बहुत कम समय में पूरी दुनिया में अपने ताबड़तोड़ खेल के दम पर काफी नाम कमा लिया है. पंत धोनी की ही तरह कई विकेटकीपरों के करियर का अंत कर सकते हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने बहुत कम समय में पूरी दुनिया में अपने ताबड़तोड़ खेल के दम पर काफी नाम कमा लिया है. पंत ने टीम इंडिया को कई अहम मैच जिताएं हैं. लेकिन जिस तरह से पंत ने टीम में अपनी जगह बनाई है उस हिसाब से वे कई और विकेटकीपरों के करियर के लिए मुश्किल कर देंगे. पंत से पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी ऐसे ही कई विकेटकीपरों के करियर को ग्रहण लगाया था. संजू सैमसन एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. काफी युवा होने के बाद भी वो अबतक आईपीएल में 3 शतक ठोक चुके हैं. लेकिन जिस तरह से पंत फॉर्म में चल रहे हैं कई बार सैमसन को नजरअंदाज कर दिया जाता है. सैमसन ने भारत के लिए अबतक 7 मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए हैं. अगर इसी तरह पंत (Rishabh Pant) अपनी फॉर्म में रहे तो सैमसन का करियर एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तो नहीं बन पाएगा.More Related News