![Rishabh Pant ने लगावाया Corona Virus का टीका, शेयर की ये फोटो](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/13/823748-pant-vaccine.jpg)
Rishabh Pant ने लगावाया Corona Virus का टीका, शेयर की ये फोटो
Zee News
भारत में अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है, जिसके बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अब वैक्सीन लगवा रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने कोहराम ला दिया है. पूरे देश में रोज ही 3 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो रहे. वहीं 4 हजार से ज्यादा लोग इसके चलते अपनी जान भी गंवा रहे. भारत में अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है, जिसके बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अब वैक्सीन लगवा रहे हैं. Got my first jab today. When you are eligible, please step up and get the vaccine. The sooner we do it, the sooner we can beat this Virus. भारत के स्टार विकेटकीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने कोरोना के टीके का पहला डोज गुरूवार को लगवा लिया. भारत के इस 23 साल के क्रिकेटर ने टीका लेते हुए अपनी तस्वीर ट्वीट की है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘टीके का पहला डोज लग गया. अगर आप टीका लगवाने के योग्य हैं तो देर मत कीजिए. जितनी जल्दी हम टीका लगवाएंगे, वायरस को हरा सकेंगे.' — Rishabh Pant (@RishabhPant17)More Related News