Rishabh Pant ने दिखाई दरियादिली, Coronavirus पीड़ितों की मदद करने का किया ऐलान
Zee News
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले एक साल से कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे लोगों की भी सराहना की. उन्होंने कहा, 'हालांकि इस बुरे दौर से पार पाने में भारत को हम सभी के सामूहिक कोशिशों की जरूरत है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जंग में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद करने का ऐलान किया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बताया कि वो इस महामारी से प्रभावित लोगों के लिए बेड सहित ऑक्सीजन सिलेंडर और किट खरीदने के लिए दान देने का वादा किया. 23 साल के इस क्रिकेटर ने कहा कि वह गुरुग्राम (Gurugram) स्थित गैर सरकारी संगठन (NGO) हेमकुंट फाउंडेशन (Hemkunt Foundation) को ये रकम दान करेंगे. — Rishabh Pant (@RishabhPant17)More Related News