![Rishabh Pant ने खुद को बताया 'सबसे शरीफ लड़का', Ishant Sharma और Axar Patel ने कर दी खिंचाई](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/23/905057-pant-axar-ishant.jpg)
Rishabh Pant ने खुद को बताया 'सबसे शरीफ लड़का', Ishant Sharma और Axar Patel ने कर दी खिंचाई
Zee News
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का तीसरा मुकाबला लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) मैदान में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आए.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के यंग विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान में जितने आक्रामक हैं, असल जिंदगी में उतने ही फनी एटीट्यूड रखते हैं. हालांकि उनके साथ खिलाड़ी भी मस्ती करने में किसी से कम नहीं हैं, वो कई बार पंत पर भारी पड़ते हैं पंत को सूझी मस्ती ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 22 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की, जिसका कैप्शन था, 'क्लास का सबसे शरीफ लड़का.', इस पोस्ट पर स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) और तेज गेंदबाज इंशात शर्मा (Ishant Sharma) ने कमेंट किया है.More Related News