
Rishabh Pant ने खुद को फिट रखने के लिए घास काटने की मशीन का किया इस्तेमाल, देखें वीडियो
ABP News
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बैट्समैन ऋषभ पंत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे गार्डन एरिया में घास काटने की मशीन से एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईपीएल सीजन 14 कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. लीग से जुड़े सभी क्रिकेटर्स अपने-अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, अब क्रिकेटर्स खुद को फिट रखने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बैट्समैन ऋषभ पंत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे गार्डन एरिया में घास काटने की मशीन से एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए ऋषभ ने अंग्रेजी में लिखा, "ये दिल मांगे मोर." इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऋषभ फिटनेस को बरकरार रखने के लिए घास काटने की मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से लोग अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में ऋषभ भी घरेलू तरीका अपनाकर खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं.More Related News