Rishabh Pant के कोरोना पॉजिटिव होने पर Michael Vaughan को सता रहा डर, जताई और बड़ी चिंता
Zee News
रिषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड दौरे से पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक बड़ी चिंता जताई है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस समय कोविड-19 संबंधित क्वारंटाइन नियमों में बदलाव करने की जरूरत है. वॉन ने यह टिप्पणी उस रिपोर्ट के बाद की है जिसमें भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) कोरोना जांच में पॉजिटिव आए हैं और पिछले आठ दिन से पृथकवास में हैं. वॉन (Michael Vaughan) ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे 100 (द हंड्रेड) और भारत की टेस्ट सीरीज की चिंता है जब तक कि पृथकवास नियम बदले नहीं जाते. हमें मामले (कोविड-19 पॉजिटिव) मिलते रहेंगे जैसा कि रिषभ पंत का मामला आया. अगर बायो-बबल / पृथकवास के नियमों में बदलाव नहीं होता है तो मुझे यह भी डर है कि एशेज में भी खिलाड़ियों के हटने से इसका बड़ा असर पड़ सकता है.’More Related News